¡Sorpréndeme!

कोरोनावायरसःईरान में फंसे 58 भारतीयों का रेस्क्यू ,लाया गया वापस | Quint Hindi

2020-03-10 145 Dailymotion

ईरान कोरोनावायरस की चपेट में है. कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसी खौफ के बीच कई भारतीय भी वहां फंसे हुए थे, जिन्हें भारत सरकार ने रेस्क्यू कर लिया है. यहां फंसे भारतीय पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार से रेस्क्यू की अपील कर रहे थे. जिसके बाद तेहरान में फंसे भारतीयों को स्पेशल विमान में वापस अपने देश ले आया गया है. ईरान से 58 भारतीय तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे के साथ भारतीय वायुसेना का विमान C-17 ग्लोबमास्टर हिंडन वायु सेना स्टेशन (गाजियाबाद) में आज सुबह लैंड हुआ